बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ईशा गुप्ता जो आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटों शेयर करती रहती हैं और उनके चाहने वालो के साथ-साथ मीडिया की सुर्ख़ियों में भी छाई रहतीं हैं. इस बार इन्होने कुछ ऐसी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कि वह सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में छा गई। इस तस्वीर में ईशा गुप्ता की ड्रेस से ज्यादा उनके पोज़ की फैंस तारीफ कर रहें हैं.
आपको बता दें कि ईशा गुप्ता ने रेड कलर वाले क्रॉप टॉप और सफेद कलर के शॉर्ट्स में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में ईशा गुप्ता खुले बालों के साथ पोज़ देती हुयी दखाई दें रहीं हैं और काफी गॉर्जस भी लग रहीं हैं।
फैंस बोले कोई A.C तो चला दो यार
जो तस्वीर ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, उसमे वह जो रेड कलर का टॉप पहनी हैं। उस पर लिखा है कोका-कोला और उन्होंने कैप्शन मैं भी कोका-कोला लिखा है. जिस पर लोगों ने उनकी तस्वीर के कमेंट मे उनकी जमकर तारीफ़ की है.
इसके साथ ही उनके फैंस ने उनकी तस्वीर पर फायर और दिल के इमोजी भी बना रहे हैं। ईशा की इन्ही खूबसूरत आदाओं ने इस तस्वीर को और भी खूबसूरत बना दिया हैं।
आश्रम-3 में जलवे बिखरते नजर आई ईशा
हाल ही में ईशा गुप्ता MX-PLAYER पर रिलीज़ हुई आश्रम-3 में नजर आई। बॉबी देओल के साथ पहली बार ईशा गुप्ता ने स्क्रीन साझा की हैं। जिसे फैंस ने खूब पंसद किया है। दोनों की जोड़ी लोगों को काफी अच्छी लगी।
जिस तरह ‘आश्रम’ वेब सीरीज के पहले दोनों पार्ट हिट रहे है, अब यह तीसरा सीजन रिलीज किया गया है। आश्रम 3 अब तक अच्छी चल रही हैं लेकिन अभी बाकि हैं कि यह यह सीजन भी अपने पिछले सीजन की तरह कुछ कमाल कर पाता है की नहीं।