कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. सोमवार देर रात को ही दूल्हा-दुल्हन समेत दोनों परिवारों के सभी लोग राजस्थान के सिक्स सेंस रेजॉर्ट पहुंच गए थे. इसके बाद अब मेहमानों ने भी आना शुरू कर दिया है. उनका भी काफी धूम-धाम से स्वागत किया जा रहा है. 7-9 दिसंबर के बीच विक्की और कैटरीना की शादी के फंक्शन चलेंगे.
कैटरीना-विक्की की शादी और सलमान खान पर मीम्स
विक्की-कैटरीना की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा है. विक्की और कैटरीना की शादी की चर्चा के बीच एक नाम और है जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों बटोर रहा है और वो नाम हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान.

विक्की और कैट की शादी की खबरों के बीच सलमान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे है. दरअसल ट्विटर यूजर्स विक्की-कैट की शादी को लेकर सलमान को ट्रोल करते हुए उन पर मजेदार मीम्स बना रहे है जो खूब वायरल भी हो रहे हैं.
#Katrina #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/7UK7bQzOEM
— HumanityFirst (@VINODTHEPATRIOT) December 2, 2021
सोशल मीडिया पर मीम्स काफी ज्यादा ट्रेंड करने लगे है. सोशल मीडिया यूजर हर टॉपिक पर मीम्स बनाते है, ऐसे में मेमर विक्की-कैट की शादी को भला कैसे भूल सकते हैं.
Selmon bhoi 😭😂😂#KatrinaVickywedding pic.twitter.com/wUSz2ZD7Ij
— AmJaD TaHiR (@aktweets0) December 4, 2021
यूजर्स विक्की-कैट को लेकर खूब मीम्स बना रहे है, हालांकि सबसे ज्यादा मीम्स बनाए जा रहे है सलमान खान को लेकर. दरअसल सलमान को लेकर मीम्स की बाढ़ इसलिए आई है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ एक वक्त काफी खास और करीबी दोस्त रहे थे.
Body guard of the year….
😂😂😂😂😂#KatrinaVickywedding pic.twitter.com/4f1UKZCk1r
— Subba Rao 🇮🇳🇮🇳 (@TNSubbaRao1) December 6, 2021
लेकिन में सोशल मीडिया पर सलमान खान को कैटरीना का दिल टूटा एक्स बताया जा रहा है. सलमान के आलावा कैटरीना का नाम रणबीर कपूर से जोड़ते हुए कपूर को भी ट्रोल किया जा रहा हैं. वहीं इस मजेदार ट्रोलिंग का यूजर खूब मजा ले रहे हैं.
Meanwhile Selmon bhoi in VickyKatrinaWedding 🥺😭#VickyKatrinaWedding#wedding #VickyKaushal #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/pcr8G4H4gm
— Pankaj Bisht (@Pankaj17bisht) December 4, 2021
राजस्थान में शाही अंदाज में हो रही विक्की-कैट की शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलने वाले हैं. 7 तारीख को संगीत की रस्म की गई है जिसमें विक्की और कैट ने साथ में डांस भी किया था.
#KatrinaVickywedding
Salman Khan Fake Smile 😊 inside Dil toots 💔 pic.twitter.com/pV29BAZJHP— Sahil Khan✪(Fôllów mê Am Fóllów Bâçk) (@SaHilKhAN248) December 4, 2021
वहीं 8 तारीख को मेंहदी की रस्म की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगे. कैटरीना और विक्की की यह शाही शादी सावाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा के 700 साल पुराने बरवाड़ा फोर्ट के सिक्स सेंस रेजॉर्ट में हो रही है.
Selmon bhoi planning how to get entry in #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/rAvjSW8CCF
— Vishant Maheshwari (@_thecleveridio) December 4, 2021
खबरों के अनुसार शादी में 120 मेहमान शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से एनडीए पर हस्ताक्षर कराए गए हैं. जिसके मुताबिक गेस्ट को फोटो वीडियो लेने और अपलोड करने की अनुमति नहीं होगी.
Khan brothers on thier way to #VickyKatrinaWedding and #KatrinaVickywedding‘s wedding. pic.twitter.com/jsA9UG8zer
— Amit Chaturvedi (@Amit_knc) December 4, 2021
दरअसल कटरीना और विक्की ने अमेजन प्राइम वीडियो को अपनी शादी के प्रसारण के राइट्स 80 करोड़ रुपये में बेच दिये है. इसलिए यह ध्यान रखा जा रहा है कि शादी से पहले कुछ भी लीक ना हो.
I’m laughing so hard over this 🤣#KatrinaVickywedding pic.twitter.com/8MCSwRLDxj
— Hrituwu⁷⟭⟬|| ig: taekooksclown (@vkooksclown) December 4, 2021