बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. आज दो नवंबर को अभिनेता का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्हें दुनिया भर से ठेरों बधाइयाँ मिल रही है. दुनिया के कोने-कोने में शाहरुख़ खान के फैंस मौजूद है और वो उन्हें इस खास मौके पर जमकर बधाइयाँ दे रहे है. बता दें कि हाल ही में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान जे’ल से रिहा हुए है.
इस वक्त शाहरुख़ खान के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद है उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए. इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब बधाई मिल रही है.
बुर्ज खलीफा रंगा शाहरुख़ के रंग में
इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा शाहरुख़ खान के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर खान के फैन्स में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
लेकिन हम आपको बता दें कि वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है. असल में यह वीडियो साल 2020 का है. पिछले साल शाहरुख के 55वें जन्मदिन पर बुर्ज खलीफा ने एक शानदार लाइटिंग शो किया था.
शाहरुख खान को बुर्ज खलीफा से बधाई दी गई और इस दौरान उनकी कई फिल्मों से ली गई तस्वीरें नजर आई थी. इस दौरान शाहरुख़ खान दुबई में ही मौजूद है, अभिनेता इंडियन प्रीमियर लीग के सिलसिले में दुबई में ही थे.
View this post on Instagram
किंग खान ने इस दौरान बुर्ज खलीफा के सामने खड़े होकर कई तस्वीरें भी क्लिक कराई थी जिन्हें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने प्रशंसकों के साथ शेयर भी किया था.
शाहरुख़ ने पिछले साल की गई अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर खुद को देखकर काफी ख़ुशी मिल रही है. मेरे दोस्त मोहम्मद अलाबार ने मेरी नेक्स्ट फिल्म से पहले ही मुझे स्क्रीन पर दिखा दिया है.
उन्होंने आगे लिखा था कि दुबई में मेहमान होने के नाते, मेरे बच्चे भी इस से काफी प्रभावित हुए हैं. यह वीडियो पिछले साल भी खूब वायरल हुआ था. वहीं शाहरुख़ के जन्मदिन के मौके पर इसे एक बार फिर से वायरल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है, तस्वीरों में शाहरुख़ खान के साथ उनकी बेटी सुहाना भी पोज देती हुई नजर आ रही है. वहीं एक तस्वीर में शाहरुख खान के छोटे लाडले अबराम अपनी कजिन आलिया छिब्बा के साथ नजर आ रहे हैं.